शिवपुरी। नगर में वेक्सीन को लेकर उत्साह के बीच आज ज्ञान स्थली स्कूल में आयोजित भाविप के गुरु तेग बहादुर शाखा के केम्प में पोलियो ग्रस्त परमाल कुशवाह पैरों की लाचारी भुलाकर वेक्सीनेशन करवाने पहुंचे। उनके जज्बे को सलाम। भारत विकास परिषद की गुरु तेग बहादुर शारवा का वैक्सीनेशन शिविर आज डॉ संजय ऋशीस्वर एवं संघ के सह विभाग कार्यंवाह श्री राजेश गोयल द्वारा स्थानीय ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल ग्वालियर वायपास पर किया गया था। वैक्सीनेशन शिविर का आरंभ करने के पूर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की दृष्टि से मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शाखा के सचिव श्री मुकेश कुशवाह कोषाध्यक्ष श्री अलंकार अग्वेकर,श्रीमुकेश चौहान,श्री अजय राजपूत द्वारा डॉ संजय ऋशीस्वर,वेक्सीनेटर श्रीमति सरोज कुशवाह,टेक्नीकल असिस्टेंट श्री शुभम शर्मा का माल्यार्पण तथा शाल एवं श्री फल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें