"नगर कैलारस में पेयजल संकट"
कैलारस। नगर के अंतर्गत पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। कई बार आवेदन ज्ञापन दिए गए हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगर परिषद को अराजकता और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर महिलाओं ने पेयजल संकट के निदान के लिए उपयंत्री विनोद त्यागी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर के पेयजल संकट के निदान के लिए खासतौर से वार्ड 7 एमडीएस पहाड़ी के हैंडपंप के बोर में हैंडपंप डलवाया जाए। उपरोक्त बस्ती में पेयजल सप्लाई का समय प्रातः काल किया जाए। इसके अलावा पुरानी सब्जी मंडी की पेयजल समस्या के निदान के लिए नहर पर बडा बोर खनन कराया जाए ।साथ ही मुख्य बाजार वार्ड 1,6, 7 की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के उपरांत उपयंत्री द्वारा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। जनवादी महिला समिति की नैत्रियों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो "मटका फोड़ आंदोलन" नगर परिषद पर किया जाएगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद कैलारस का होगा। इस आंदोलन में महिला समिति की ओर से सक्को खान, सुनीता जादोन, मुन्नी बाई, गुड्डी बाई तथा माकपा की ओर से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अशोक तिवारी, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, युवा जनवादी पत्रकार नरेंद्र सिंह सिकरवार, नरहरी शर्मा आदि नेता गण शामिल रहे। नेता गणों ने नगरीय प्रशासन के अधिकारियों से तत्काल समस्याओं के समाधान का आग्रह किया है ।
प्रेषक
इब्राहिम शाह

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें