Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्योपुर, उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

शुक्रवार, 4 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
बिजयपुर। सीईओ जिला पंचायत श्योपुर राजेश शुक्ल द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के लेबर बजट के विरूद्ध सृजित मानव दिवस के प्रतिशत का अवलोकन किया गया। साथ ही प्रत्येक जनपद पंचायत की 5-5 ग्राम पंचायते जिनका मानव दिवस सृजित का प्रतिशत सबसे कम है। जिसमें जनपद पंचायत श्योपुर की पाण्डोला, तिल्लीपुरा, नारायणपुरा, ढोढपुर, दलारनांकलां, जनपद पंचायत कराहल की सरजूपुरा, झरेर, रानीपुरा, पहेला, कराहल एवं जनपद पंचायत विजयपुर की नेहरखेडा, सिमरई, मोरेका, दांतेटी, सुनवई ग्राम पंचायतो के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
इसी प्रकार एक्टिव लेबर के विरूद्ध प्रगतिरत कार्यो पर लेबर नियोजन जिन सीएफटी में 25 प्रतिशत से कम है। उन सीएफटी के उपयंत्रियों खुशीर अहमद, श्रीमती आरती सेंगर, श्रीमती प्रियंका जादौन, आरएस लोनी, आरडी किरार, रूपेश शर्मा, सुरेन्द्र धाकड, संतोष विश्वकर्मा, को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। प्रगति नही आने पर एवं उत्तर संतोषजनक नही होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129