शिवपुरी । भारतीय मजदूर संघ में कोई पद नही बल्कि दायित्व होता है । मैने 2005 से बीएमएस व मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के विभिन्न पदों पर रहकर अपना दायित्व बखूबी निभाया। 2017 में मुझे प्रदेश स्तर से भारतीय मजदूर संघ का विभाग प्रमुख बनाया। उक्त बात भारतीय मजदूर संघ से निवृत्त हुए रमेश चंद शिवहरे ने रविवार को छावनी क्रमांक 1 विधालय में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में कही। जबकि नए विभाग प्रमुख का दायित्व अजमेर सिंह यादव ने ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएमएस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह गुर्जर थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश भार्गव, केएस माथुर, राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप शर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन रामहेत शर्मा ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया तदोपरांत संघ गीत का गायन दिलीप शर्मा ने किया। ततपश्चात भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष के एस माथुर ने सभी सम्मानित मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया कर निवृत्तमान विभाग प्रमुख श्री शिवहरे को शॉल श्रीफल भेंट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ माधव शरण द्विवेदी, प्रचार सचिव मुकेश आचार्य, अनुज गुप्ता, फतेह सिंह गुर्जर, रामहेत शर्मा, आरएस महादुले, गजेंद्र सिंह यादव, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राजकुमार सरैया, जितेंद्र श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आभार व्यक्त दिलीप शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें