श्योपुर। विश्व रक्तदान दिवस (14 जून 2021) के शुभ मोके पर जिला अस्पताल श्योपुर में श्योपुर रक्तदान समिति और सिराज दाऊदी फैंस क्लब द्वारा मिशन समर्पण टीम को किया गया सम्मानित। सिराज दाऊदी फैंस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन में मिशन समर्पण की ओर से दो लोगों जिनमे राहुल जाटव एवं जाहिद खान ने रक्तदान भी किया इसके लिए सिराज दाऊदी जी ने मिशन समर्पण के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया ।इसके अलावा श्योपुर रक्तदान समारोह मै उपस्थित नेता गणों में श्री दुर्गा लाल जी विजय, महावीर जी सिसोदिया भाई सुरेंद्र जाट विधायक बाबू जंडेल जी महावीर जी गुप्ता, ओसवाल जी द्वारा भी मिशन समर्पण के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। मिशन समर्पण के सदस्यों में उपस्थित शिव शर्मा पवन नईवाल सोनू लोधा शुभम नामा जाहिद खान सत्यम सोनी निक्की गुप्ता श्यामा मीणा पारुल सोनी कविता प्रजापति हितेश सोनी हरीश राठौर भूपेंद्र रेगर आकाश शर्मा डॉ मनोहर गुर्जर राहुल जाटव दिनेश साहू जी नीरज जाट विष्णु शर्मा सोइ विशाल शर्मा पांडोला गौरव आचार्य जी महावीर प्रजापति संजय मंगल सोनू दुबे,भूपेंद्र गॉड दीनू मीणा सोई इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें