शिवपुरी। नगर में अवैध कॉलोनी काटने का धंधा लंबे समय से जारी है। मामा का धमाका डॉट कॉम ने सबसे पहले इस अवैध कारोबार को लेकर कलम चलाई थी जिसके लंबे समय बाद जिला प्रशासन नींद से जागा है लेकिन जागने के साथ ही ताबड़तोड़ कार्रवाई अंजाम दे रहा है। आज लगातार दूसरे दिन जिला प्रशासन की हितैची और अधिकारी मैदान में उतरे हुए हैं। पुलिस और राजस्व अमला आज सिंह निवास इलाके में है। एसडीएम अरविंद वाजपेयी ने बताया कि यहां दीपक सांखला की पत्नी के नाम पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी जिस पर आज हिटैची चला दी गई है। जानकारी देते हुए एसडीएम अरविंद बाजपेई ने बताया कि दीपक सांखला की पत्नी के नाम पर यहां मौजूद जमीन पर रास्ता निकाल कर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी जिस पर हमने हिटैची चलाकर कब्जा हटाया है। उन्होंने बताया कि हिटैची जल्द ही अन्य कॉलोनियों पर भी पहुंचने वाली है और कई अन्य रसूखदार इस चपेट में आने वाले हैं। करोड़ों की बेशकीमती जमीन को जिला प्रशासन ने कब्जे से मुक्त कराने के लिए मुहिम छेड़ रखी है। बीते रोज जहां 10 करोड़ के आसपास की जमीन को प्रशासन ने मुक्त कराया था वहीं आज सिंह निवास इलाके में यह कार्रवाई अंजाम दी जा रही है।
मेडिकल कॉलेज इलाके में भी कब्जे की होड़
बता दें कि शहर के मेडिकल कॉलेज इलाके में भी अवैध कॉलोनी काटने और कब्जा करने की होड़ मची हुई है। यहां एक जाति विशेष के लोगों ने रात-दिन कब्जा करना जारी रखा है और अपनी गुमटियां बना दी हैं। शहर के सफेदपोश नेताओं की शह पर यहां महिला और पुरुष रात दिन कब्जा करने में जुटे हुए हैं। मेडिकल कॉलेज इलाके में करोड़ों की भूमि पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है। यह सभी भूमि सरकारी है और जिला प्रशासन ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है अगर प्रशासन ने जल्दी कदम नहीं उठाया तो बड़े भूभाग पर कब्जा हो सकता है।
नए वायपास पर बड़े लोग, बड़ा खेल
इसी तरह शहर के नए बायपास इलाके में भी तमाम अवैध कालोनियां काटने का खेल खेला जा रहा है। शहर के तमाम करोड़पति अवैध रूप से जमीन खरीदने बेचने के काम मे जुटे हैं। जिन पर दस्तावेज भी मौजूद नहीं है। यह लोगों को सस्ते दाम पर प्लाट देने के झांसे में ले रहे हैं और उनके मेहनत की कमाई को ठिकाने लगाने में जुटे हुए हैं। कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देशन में यह कार्यवाही कब तक जारी रहेगी यह देखना गोरे काबिल होगा।

Whatsapp par mera no.ad kar dho
जवाब देंहटाएंbht khoob bhaiya ji
जवाब देंहटाएं