श्योपुर। कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा गूगलमीट के माध्यम से व्हीसी आयोजित की गई। वीसी में जिला पंचायत के समस्त प्रभारी अधिकारी जिले की तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री मनरेगा, उपयंत्री मनरेगा, पंचायत इंसपेक्टर, एपीओ, एएओ, बीसी एसबीएम एवं आवास मोबाइल के माध्यम से जुडे ।
सीईओ जिला पंचायत राजेश शुक्ल द्वारा रैकिंग/ग्रेडिंग पर चर्चा करते हुए सभी को अपने कार्य पर विषेष ध्यान देते हुए कार्य को समय सीमा पर पूर्ण करने को आदेशित किया गया। किल कोरोना सर्वे-4 को 50 घरों पर कम से कम एक व्यक्ति द्वारा किया जावे साथ ही पात्र ग्रामीणों को 03 माह का खाद्यान षासकीय उचित मूल्य की दुकान से उपलब्ध कराया जाना। सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा करते हुए 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को जल्द ही समाधान के साथ सीएम हेल्प लाइन में ग्रेडिंग सुधारने के निर्देष प्रदान किये।
मनरेगा के तहतस सीपनदी पुनर्जीवन की डीपीओर में किये गये कार्यो का चयन की टीएस/एएस कराकर कार्यो को प्रारंभ करें एवं इसकी गूगलमीट उपयंत्रीवार निंतर अद्यतन करना, जितना लेबर नियोजन हो रहा है, उतना ही मानव दिवस सृजित होना चाहिए। केच द रेन अंतर्गत 5 लाख से कम राषि वाले कार्य प्रति जनपद पंचायत 3000 चयन कर प्रारंभ होना, तथा 5 लाख से ज्यादा एवं 25 लाख से कम राषि के प्रति जनपद पंचायत कम से कम 1000 कार्य चयन कर टीएस, एएस, जियो टेगिग कर प्रारंभ करें, 30 अगस्त 2021 तक पूर्ण करना। सामुदाय के लिए सामुदायिक जल संचयन तालाबों की मरम्मत और रखरखाव एवं नवीनीकरण हेतु संरचनाओं को चिन्हांकन कर टीएसध्एएस की कार्यवाही को 02 दिवस में पूर्ण कराने एवं पुराने/प्राचीन/ऐतहासिक तालावों का जीर्णोद्वार/रखरखाव हेतु चयन करना। स्वीकृत गौशाला निर्माण की प्रगति, उपार्जन केन्द्र के चबुतरेध्केंप निर्माण, स्वीकृत चारागाह विकास मई 2021 तक के मानव दिवस के लक्ष्य के विरूद्ध प्रगति, एक्टिव वर्कर के विरूद्ध लेबर नियोजन 25 प्रतिषत से कम लेवर नियोजन बाली सीएफटी की समीक्षा, रिजेक्ट ट्रान्जेक्षन एवं गूगलषीट की जानकारी समय सीमा में अपडेट करें। इसी प्रकार एसबीएम (ग्रामीण) के तहत सामुदायित स्वच्छता परिसरों की जीयोटेगिग करने के निर्देष के साथ एसएलडब्ल्यूएम अन्तर्गत कचरा भण्डारण की टीएस षीर्घ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सेग्रीगेशन शेड निर्माण, वाहनोंट्राई-साईकिल की खरीद, डोर टू डोर कलेक्शन के लिए टीमों की पहचान, ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए किचन गार्डनसोक पिटलीच पिटमैजिक पिटडायवर्सन चौनलों के निर्माण, ग्रे-वाटर प्रबंधन के लिए नालियों के निर्माण, ओडीएफ प्लस गांवों में प्रमुख कचरा डंपिंग स्थलों की पहचान, ओडीएफ प्लस गांवों में प्रमुख जल-पोखरों की पहचान, अधोसंरचनाओ को नरेगा और 15वें वित्त आयोग के साथ अभिसरण से निर्मित के लिए प्रमुख बिंदुओं की पहचान, पी.एम.यू. इकाइयों को लेने के इच्छुक सी.एल.एफ. की पहचान, गोवर्धन इकाइयों को चलाने के इच्छुक एमडीएम एसएचजी की पहचान, नगर निगम वाले 1 6 जिलों में थ्ैड हेतु उनके साथ सह-उपचार की आवश्यकता की पहचान, पीएफएमएस की प्रगति तथा अव्ययित शेष, वी.ए.पी. में लिए गए कार्यों को जी.पी.डी.पी. में शामिल करने की समीक्षा की और निर्देश दिये तथा पंचायत राज में जीपीडीपी 2021-22 में जीपीडीपी को तैयार कर अपलोड करेने के निर्देषों के साथ साथ स्वीकृत निर्माण कार्यो को शीर्घ पूर्ण कराने तथा ऑन लाइन आडिट को तीन दिवस में पूर्ण कराने के निर्देषों के साथ ही भवन हीन जीर्णशीर्ण पंचायत भवनो का चिन्हाकंन कर स्वीकृति के प्रस्ताव जल्द जल्द से उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। इसी के साथ मिड डे मील में खाद्यान्न वितरण, किचिनशेड निर्माण तथा 200 संख्या से अधिक छात्र संख्या बाली पाठशालाओं में मॉ की बगिया निर्माण कराने के निर्देश प्रदान किये।आवास में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 तक के समस्त आवासों को रणनीति बनाकर शीर्घपूर्ण कराने एवं आवास पल्स में जोवकार्ड मेपिंग 100 प्रतिषत किये जाने तथा प्राथमिकता सूची मे शेष बचे पात्र हित ग्राहीयो के लक्ष्य को मॉगपत्र भेजने के निर्देष दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें