बैराड़। नगर परिषद बैराड़ के सीएमओ अजीज खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने ए श्रेणी कर्मचारी विष्णु भदकारिया का करीब 1.50 भुगतान नहीं किया है। कल्याण अस्पताल में 2 मई को पॉजिटिव आई पत्नी का इलाज कराने के एवज में भुगतान बिल अटका हुआ है जबकि संचालक ने भी भुगतान को लेकर सीएमओ को निर्देशित कर दिया है। वाबजूद इसके भुगतान नहीं हो रहा। इस बारे में सीएमओ से बात करनी चाही पर मोबाइल नहीं लगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें