जीवाजी विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ करने के विषय मे सांसद श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में चर्चा की
ग्वालियर। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भोपाल प्रवास के दरम्यान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंटकर जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में मेडीकल कॉलेज की स्थापना के विषय मे चर्चा की, जिसपर मुख्यमंत्री जी ने भी सहयोग का भरोसा दिया है।
श्री सिंधिया ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया है कि विगत पांच वर्षों से जीवाजी विश्वविद्यालय में स्थापित स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से 8 ओपीडी नियमित रूप से संचालित हो रही है, जिसमें 1.75 लाख मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। उक्त मेडिकल काॅलेज के स्थापित होने से ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना भिंड जिले साथ ही सीमावर्ती जिले इटावा, कोटा, धौलपुर आदि के मरीजों को भी लाभ मिल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें