Responsive Ad Slot

Latest

latest

नमकीन व्यवसाई पवन माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित किया गया केम्प

गुरुवार, 24 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
परिमल समाज कल्याण समिति का छठा वेक्सीनेशन केम्प सम्पन्न
शिवपुरी। परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी के द्वारा कोरोना काल मे निरंतर लोगो को जागरूक कर उन्हें स्वस्थ रखने के भाव के साथ छठा वेक्सीनेशन केम्प स्वर्गीय पवन जी माहेश्वरी की स्मृति में माहेश्वरी नमकीन फेक्ट्री विष्णु मंदिर पर आयोजित किया,जिसके पश्चात वार्ड क्रमांक 27 में लगभग 90 प्रतिशत वेक्सीनेशन भी हो गया है।
परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि जून माह के प्रारम्भ से 3 जून से सभी को स्वस्थ रखने की कामना के साथ वेक्सीनेशन केम्प परिमल समाज कल्याण समिति के द्वारा प्रारम्भ किये गए जो भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती बीनू शर्मा व श्रीमती सुनंदा फड़नीष की स्मृति में तीन दिवस स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में चला तो इंदिरा कॉलोनी में दो दिवस श्रीमती शांति देवी जैन,राजेश खटीक व इकबाल खान की स्मृति में आयोजित किया गया,इसी क्रम में 23 जून को स्वर्गीय पवन माहेश्वरी जी की स्मृति में छठा वेक्सीनेशन केम्प माहेश्वरी नमकीन फेक्ट्री विष्णु मंदिर के पीछे आयोजित किया,जिसमे लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र जी सुंदरियाल ने राजमाता व पवन जी माहेश्वरी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर केम्प का शुभारंभ किया,तत्पश्चात सेवाये दे रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत अभिनंदन मनोज जी माहेश्वरी व संतोष माहेश्वरी बंटी के द्वारा किया गया।आशुतोष शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय पवन माहेश्वरी एक नम्र विनम्र सफल व्यवसायी के साथ सामाजिक व्यक्ति भी थे,जो हर सामाजिक गतिविधि में न सिर्फ बढ़ चढकर हिस्सा लिया करते थे बल्कि कई प्रकल्प तो अनामिकता के पाठ के साथ बिना नाम के किया करते थे,उनके जाने से हर वर्ग को अपूरणीय क्षति हुई है,एक सरल,सहज,हर व्यक्ति की मदद के लिए तत्पर रहने वाले व्यक्ति के यू चले जाने से सभी को भारी कष्ट हुआ।मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने वेक्सीनेशन को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने का मुख्य हथियार बताते हुए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया,उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति छुटे नही शत प्रतिशत वेक्सीनेशन होना चाहिए क्योंकि इसी से सभी की रक्षा कर पाना सम्भव है।अंत मे आभार प्रदर्शन मयंक माहेश्वरी ने तो हर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के लिए फ्रूटी की व्यवस्था पंकज माहेश्वरी ने की।सभी कैम्पो को मिलाकर 1600 लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है,इन केम्प में दीपेश फड़नीष,गोबिंद बाथम कालू,आशीष खटीक,रोहित जैन बिट्टू भैया,फरहा खान,अरमान घावरी, अमन बिरथरे,अमन मिश्रा, अंकित राजपूत, परमाल यादव आदि समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129