शिवपुरी। आईएमए का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। बाबा रामदेव के बयान से उफने डॉक्टरों ने आज शिवपुरी कलक्टर अक्षय सिंह को ज्ञापन दिया। जिसमें लिखा कि योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथी चिकित्सा विज्ञान पर व्यंग्य किया है। करोड़ों देशवासियों की जान बचाने हेतु 1500 डाक्टर एवं कई हजार फ्रंट लाइन स्वास्थ्य वर्कर ने अपने प्राणों की आहुति दी है और 24/7 घण्टे मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। जिनका बाबा जी ने मज़ाक उड़ाया है। चिकित्सकों के कोविड19 के इलाज को, वैक्सीनेशन को सबको ग़लत और अप्रभावी बताया है। आईएमए शिवपुरी द्वारा बाबा रामदेव के आपराधिक कृत्य की लिए कड़ी निन्दा की है और उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम की धारा 3, तथा धारा 188 एवं आपराधिक दंड विधान की धारा 499 के तहत जिला मैजिस्ट्रेट श्री अक्षय कुमार सिंह को बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु एक आवेदन पत्र सौंपा गया है। इस दौरान डा अर्जुन लाल शर्मा सीएमएचओ शिवपुरी, डा राजेंद्र कुमार गुप्ता सचिव आइएमए शिवपुरी उपस्थित थे। यह जानकारी डा निसार अहमद अध्यक्ष, आईएमए, शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें