डॉ कौशल गौतम एवं रिजवाना खान ने कार्यालय पहुंचकर किया अभिनंदन
शिवपुरी। कोरोना जैसी महामारी जिसमें व्यक्ति बाहर निकलने में सभी डरते हैं वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर प्रोग्रामर सीपी जैन और शिक्षा विभाग के बीआरसीसी श्री अंगद सिंह तोमर 24 घण्टे सेवा कार्य में लगे हुये हैं।
जब बात शरीर से जुड़ी हुई हो तो निश्चित ही हमे अस्पताल याद आता है परन्त जब महामारी ऐसी हो जो संक्रमित हो तो सभी को अपने प्राण प्यारे होते हैं परंतु अपने से ज्यादा अपने ज़िले का ध्यान रखने वाले हैं हमारे डॉ संजय ऋषिश्वर और उनका हर कदम साथ निभा रहे हैं सीपी जैन जो कि कंप्यूटर प्रोग्रामर हैं।
वही दूसरी और चाहे बात ड्यूटी लगाने की हो या ड्यूटी देने की शिवपुरी विकास खण्ड के बीआरसीसी श्री अंगद सिंह तोमर 24 घण्टे सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इसी क्रम में डॉ कौशल गौतम जो कि स्पाक्स के जिलाध्यक्ष है और बहिन रिज़वाना जो कि पेंशन संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं ने जिला टीकाकरण कार्यालय और बीआरसीसी कार्यालय शिवपुरी में शॉल और माल्यार्पण से स्वागत कर इन विषम परिस्थितियों में जनमानस की सेवा करने के लिये धन्यवाद दिया।

Es Tarah Ka samman block and gram Panchayat lable per bhi Kiya jayay
जवाब देंहटाएं