शिवपुरी। नगर के जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में पदस्थ भानु प्रताप रायकवार ने एक नई मिसाल पेश कर दी। उन्होंने इस बार खुद रक्तदान किया। अब तक वह लोगों का रक्त निकालते आए हैं जो जरूरतमंदों के काम आता है लेकिन खुद रक्तदान कर के उन्होंने असल रक्तवीर होने का परिचय दे दिया है। दरअसल भानु प्रताप रैकवार को बीती रात 10 बजे तब ब्लड देना पड़ा जब बैंक में ओ पॉजिटिव ब्लड मौजूद नहीं था। ब्लड बैंक के सजग और निष्ठावान
रैकवार ने तब ड्यूटी पर अपना खुद का ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। जिस बच्चे को ओ पॉजिटिव ब्लड लगना था वह बच्चा 2 साल का 'सबगुण' है जिसके परिजन उसे लेकर अशोकनगर से शिवपुरी आए हुए थे। बता दें कि भानु प्रताप रैकवार ने 54 वर्ष हो जाने पर भी अपना फर्ज निभाया। जय माई मानव सेवा समिति भानु प्रताप रैकवार का बहुत-बहुत धन्यवाद करती है। जय हिंद, जय भारत। रक्तदान महादान, यह देता है दूसरों को नया जीवनदान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें