शिवपुरी। दिव्यांग बच्चे राष्ट्र की धरोहर होते है। इनका विकास हर हाल में होना चाहिए , ऐसा ही हमारी सरकार का उद्देश्य है । इन छात्र एव छात्राओं को शासन कि किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। उक्त बात कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जनपद शिक्षा केन्द्र कोलारस में आयोजित कोलारस व बदरवास के दिव्यांग बच्चो को आवश्यक कृत्रिम उपकरण भेंट करते हुए कही। इस मौके पर कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता, कोलारस बीआरसीसी जीएस गोलिया, बदरवास बीआरसीसी राजेश कम्ठान उपस्थित थे। शिविर में 37 बच्चो को उपकरण दिए गए। कार्यक्रम का संचालन बीएसी राजकुमार दोहरे ने किया जबकि आभार व्यक्त बीईओ मुकेश मेहता ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक भागोरिया, मुरारी लाल चौधरी, दामोदर प्रसाद वर्मा, विसाहु लाल जाटव, गुरुशरण शर्मा, बृजेश गोलिया, कमरलाल, राकेश सहित क्षेत्र के बीएसी व सीएसी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें