शिवपुरी। नगर के सीनियर एडवोकेट असरफ जाफरी की कोई साइकिल चुराकर ले गया। सुबह 6 बजे घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी करता हुआ चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। आप पहचानते हैं तो कृपया जानकारी हम तक जरूर पहुंचाइये। बात साइकिल की नहीं इरादे की है आज सायकिल तो कल कार की हिम्मत ये चोर अंकल कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें