शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय में कल 14 जून को कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार जाटव, एनएसएस अधिकारी डॉक्टर पल्लवी गोयल डॉक्टर राकेश कुमार शाक्य ने माता सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन करके शिविर की शुरुआत की। शिविर की पूर्ण व्यवस्था एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा की गई। इस शिविर में 220 से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। साथ ही महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने आए छात्र छात्राओं को भी स्वयं सेवकों ने समझाया कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन आवश्यक है खुद भी टीकाकरण करवाएं और साथ ही अपने परिवार बालों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक देवेश धानुक, प्रद्युमन गोस्वामी, प्रियेश गौड़, राधिका खंडेलवाल, श्रेया मुद्गल, दीपा जाटव, पूनम शर्मा, प्रियांशी लक्षकार, मुस्कान जैन, रिया खत्री, साक्षी गुप्ता आदि स्वयंसेवक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासन की तरफ से बीएलओ ओम प्रकाश शर्मा, देव कृष्ण श्रीवास्तव, एस डी श्रीवास्तव, सचिन पांडे, व ए एन एम मनीषा कबीर व पूजा यादव उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें