ग्वालियर। न्यू रचना नगर मोहल्ला सुधार समिति के बैनरतले डॉक्टरों का सम्मान किया गया। न्यू रचना नगर मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष श्री कायम सिंह परिहार एवं उनके सदस्यों द्वारा सिविल डिस्पेंसरी दीनदयाल नगर में कार्यरत डॉ गौरव शर्मा जी एवं डॉ संजय राजपूत जी का पुष्प माला
पहनाकर स्वागत किया गया। श्री कायम सिंह जी ने बताया की दीनदयाल नगर पिछले 2 महीने से कोरोना की मार झेल रहा है ऐसे ही में अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारे सिविल डिस्पेंसरी में पदस्थ डॉ संजय सिंह राजपूत एवं डॉ गौरव शर्मा पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जन सेवा में लगे हुए हैं जिसके कारण दीनदयाल नगर एक विषम परिस्थिति से उबर कर अच्छी स्थिति में आ गया है। अध्यक्ष ने कहा कि डॉक्टर को भगवान कही जाने वाली बात को दीनदयाल नगर सिविल डिस्पेंसरी के दोनों डॉक्टर ने चरितार्थ किया है। दोनों ही डॉक्टरों द्वारा 5000 लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक कर लगवाने का काम किया है। स्वागत करने वालों में अधिवक्ता श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी, श्री अमित समाधिया जी, अधिवक्ता सचिन श्रीवास्तव जी, श्री हीरेंद्र सिंह जादौन जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें