गम्भीर हालत में विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती
विजयपुर। मामला विजयपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊपचा का है जहा पर खेत की बाउंड्रीबाल को लेकर एक दर्जन लोगो ने सरपंच पति रामसिंह कुशवाह की दंबगों ने मारपीट कर दी।
सरपंच पति रामसिंह कुशवाह ने वताया कि मे अपने घर से खेत पर माता – पिता को घर ले जाने के लिए गया हुआ था मेरे पहुँचते ही निरपाल यादव,जयपाल यादव ,चंद्रपाल यादव,बल्लू यादव,छुटाईया यादव,रामनिवास यादव निवासी भोजपाइया के द्वारा मुझे अकेला पाकर मेरी मारपीट कर दी गंभीर हालत मे सरपंच पति रामसिंह कुशवाह को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में भर्ती कराया गया पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेकर मारपीट करने बाले आरोपियों पर मारपीट की धारा 147,323,294,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराधियो की तलास शुरू कर दी है।
सरपंच पति रामसिंह कुशवाह ने वताया कि मे अपने घर से खेत पर माता – पिता को घर ले जाने के लिए गया हुआ था मेरे पहुँचते ही निरपाल यादव,जयपाल यादव ,चंद्रपाल यादव,बल्लू यादव,छुटाईया यादव,रामनिवास यादव निवासी भोजपाइया के द्वारा मुझे अकेला पाकर मेरी मारपीट कर दी गंभीर हालत मे सरपंच पति रामसिंह कुशवाह को ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में भर्ती कराया गया पुलिस ने मामले को संज्ञान मे लेकर मारपीट करने बाले आरोपियों पर मारपीट की धारा 147,323,294,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अपराधियो की तलास शुरू कर दी है।
इनका कहना है –
ग्राम पंचायत ऊपचा का मामला मेरे संज्ञान में आया है जिसमे खेत की नाली को लेकर उसी पंचायत के रहने बाले लोगो ने रामसिंह कुशवाह की मारपीट की है अभी हमने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है विवेचना जारी है
एन के शर्मा थाना प्रभारी विजयपुर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें