शिवपुरी। नगर के कमलागंज घोसीपुरा स्थित समीर पाशा के बाड़े में 26 जून को वेक्सीन लगवाने की होड़ लग गई। यहां एलईडी, गेस गीजर, टीवी, दीवार घड़ी जैसे गिफ्ट आयटम वेक्सीन लगवाने वालों के लिये रख़े गए थे जिसके नतीजे में लोग उत्साह के साथ वेक्सीन लगवाते देख़े गए। शिविर ने बीएलओ नागेंद्र रघुवंशी मोजूद रहे। उक्त शिविर समीर पाशा ओर हाजी मंजिल वाले इस्माइल की तरफ से लगाया गया। 4 बजे उपहार के ड्रॉ निकाले गए ऒर विजेता को इनाम दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें