शिवपुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्ब अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ओर सिद्दार्थ सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर आदिवासी मोहल्लों मैं अलग अलग जगोह पर दिए आटे के बैग बांटे। शिवपुरी के कांग्रेस के बरिष्ठ नेता पूर्ब मंत्री एबं पिछोर बिधायक माननीय केपी सिंह कक्काजू ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर शुभकामनाएै देते हुये कहा कि राहुल जी ऊर्जाबान नेता एबं देश के युबाओं की आश है इस दौरान शिवपुरी युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे विधानसभा अध्यक्ष सिद्दार्थ सिंह चौहान और शहर काँग्रेस उपाध्यक्ष बलवीर मिर्धा ने लोगों से कहा कि गांधी परिबार ने देश की सेबा के लिये अपनी जान न्योछाबर की है राहुल गांधी के पिता पूर्ब प्रधानमंत्री राजीब गांधी एबं दादी इंदिरा गांधी ने देश की सेबा करते हुये अपने प्राण गंबा दिये कांग्रेस नेताओं ने लोगों समझाया कि आज इस कमरतोड़ मंहगाई ने सबका जीना दूभर कर दिया है सिर्फ कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो आमजन की जरूरतों को देखते हुये उनकी सुबिधा का ध्यान रखती है शाहरुख कुरेसी, अमन खान,समीर बेग,मोनू राजपूत, सोनू लोधी रोहित ठाकुर,मिथुन परिहार आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें