शिवपुरी। नगर के लोग अस्थि विसर्जन के लिये जाने से पहले अस्थि उचित स्थान पर रखने परेशान होते हैं। हालांकि मानवता संस्था ने मुक्तिधाम पर अस्थि लॉकर रखा हुआ है लेकिन जब लोग इलाहाबाद या सोरों जाते हैं तो अस्थि मुक्तिधाम लेने जाते परेशान होते हैं। इस परेशानी को देखते हुए ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा विगत वर्ष नवीन बस स्टेण्ड पर अस्थि लॉकर लगाया गया। जो इलाहाबाद जाने वाली बस खड़ी होती है उसके सामने होटल के पास में लगा हुआ है। इससे आसानी से अस्थि कलश उठाकर सीधे इलाहाबाद जा सकते हैं। लॉकर में अस्थि कलश रखकर स्वयं का ताला लगा सकते हैं। एसकेएस चौहान ने कहा कि यह जानकारी आम लोगो तक पहुचना जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें