कोलारस। जिले में गरीबों को राशन न देकर गड़बड़ी करने वाले सेल्समेन, प्रबन्धक पर केस दर्ज करने रिकवरी सुनिश्चित करने को लेकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कलक्टर अक्षय सिंह को पत्र लिखा था। जिसके बाद कलक्टर ने जिले भर में यह आदेश निकाला कि गड़बड़ी करने वालों पर केस दर्ज करो और जो माल गायब हो उसे भी दोषी से रिकवर किया जाए। इस आदेश के क्रम में कोलारस ओर पिछोर में केस दर्ज कर लिए गए हैं। विधायक ने कहा कि उचित मूल्य की कुछ दुकानों पर हितग्राहियों को पूरा खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। बार-बार कंट्रोल सेल्समैन एवं संबंधित संस्थाओं से निवेदन किया गया। अनुविभाग की बैठक में भी संबंधित संस्थाओं के प्रबंधकों की बैठक लेकर समझाईस दी गई थी कि पूरा खाधान बांटे लेकिन कोई असर नहीं हुआ और लगातार शिकायत जारी हैं। सुधार न होने पर प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। शिकायत आने पर संस्था प्रबंधक एवं सेल्समैन पर एफआईआर हुई है। कोलारस विधानसभा के कोटा नाका एवं रिन्हाय दो स्थानों तथा पिछोर - विधानसभा के मुहारीकला एवं आसपुर दो स्थानों पर केस दर्ज हुए हैं। मैं पुनः आग्रह करता हूं कि गरीबों का खाद्यान्न पूरा उन तक पहुंचे बीच में कालाबाजारी न हो और प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करने को मजबूर न होना पड़े यही निवेदन संबंधित संस्था एवं सभी सेल्समैनो से करता हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें