Responsive Ad Slot

Latest

latest

चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने वर्चुअल मीटिंग में दिया वेक्सीनेशन का संदेश

सोमवार, 14 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर दिया वेक्सीनेशन का संदेश
शिवपुरी।चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा द्वारा कोरोना महामारी के दौरान आयोजित वर्चुअल मीटिंग का आयोजन  चौरासी क्षैत्र महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे की अध्यक्षता मे  मां शारदा के श्री चरणों मे नमन करते हुए,गहोई गौरव राषट्र कवि मैथिली शरण गुप्त को याद करते हुए, गुना, शिवपुरी,करैरा, दिनारा, सिरसौद, भौती, पिछौर, खोड, बामोरकला, अशोकनगर सहित पूरे चौरासी क्षैत्र की महिला सभा पदाधिकारियों की वर्चुअल मौजूदगी मे शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही चौरासी क्षैत्र महिला सभा की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, ने वीडियो माध्यम से बताया कि अभी वर्तमान मे कोरोना बीमारी थोडी कम जरूर हो रही फिर भी हमें सावधानी से रहने की जरुरत है।उन्होंने सभी शामिल महिलाओं से आव्हान किया कि हम सभी परिवार के सदस्यों को वेक्सीन अवश्य लगवाए, और शासन के कोविड 19 नियमों का स्वंय पालन करते हुए समाज को  वेक्सीनेसन को प्रेरित करें,शासन की गाईड लाईन का पालन करते रहें।उन्होंने यह भी कहा कि मेने परिवार के साथ वेक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए, आप भी एक जागरूक समाज सेविका की भूमिका मे रहे, यही अवसर है जन जागरण, का, सेवा का, हमारी आपको जहाँ आवश्यकता हो हम सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।मास्क, लगाए ,शासन के नियमों का पालन करते रहे सावधानी वरते।
मीटिंग के आखिरी मे कोरोना बीमारी से समाज के कुछ लोगों का असमय चले जाना बहुत दुखद है,उन्हें आत्मशांति हेतु सादरनमन करते हुए  महिला सभा ने श्रद्धांजली अर्पित की। 
पूरे कार्यक्रम मीटिंग का संचालन महिला सभा सचिव तरूणा नीखरा ने किया।
महिला सभा पदाधिकारियों मे चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, सचिव तरूणा नीखरा, शिवपुरी,रश्मि सोनी, मनीषा कंथारिया, दिनारा, मनीषा नौगरैया महिला मण्डल अध्यक्ष करैरा, जया बडेरिया महिला मण्डल अध्यक्ष पिछौर, कीर्ति नीखरा, मेघा नगरिया भौती,सुलेखा चौधरी, वंदना बडेरिया, ज्योति चौधरी, जूली छिरौल्या पिछौर, दीप्ती नीखरा, अनीता सावला ,मधु सेठ, गुना,प्रीति रूसिया, खोड,शोभा  चऊदा,सिरसौद, निधि बडकुल बामोरकला सहित चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य समाज की  दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने शामिल रहकर कार्यक्रम भव्य बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129