शिवपुरी। बाल गोकुलम् पाठशाला यानि नैतिक व्यवहारिक और जीवनोपयोगी शिक्षा 27 मई 2021 से नियमित जारी है। अभी तक निम्न विषय बच्चों को पढाये जा चुके हैं।
*पाठशाला के विषय*-मेरा अस्तित्व (मैं क्या हूं?),
💥जिज्ञासा, विद्यार्थी के गुण, दिनचर्या, अनुशासन,
💥संयुक्त परिवार, मेरे आदर्श व्यक्तित्व,
💥शिक्षा और विद्या, धर्म, कर्त्तव्य और सत्य,
💥हमारा देश, भारत का गौरवशाली इतिहास,
💥राष्ट्र और देश में अंतर, सभ्यता और संस्कृति,
💥ईश्वर, भगवान और देवता का स्वरूप,💥संगठन, समरसता,
💥भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के गुणों से हम क्या शिक्षा सीखें....
💥निष्ठा (ईमानदारी), स्वावलंबन (आत्मनिर्भरता),
💥दया, करुणा, परोपकार, धैर्य और संयम,
💥शिष्टाचार, दान और दक्षिणा,
बुद्धि और विवेक, व्रत और उपवास.. *उपरोक्त विषय अभी तक बच्चों को पढाये जा चुके हैं। आज के वर्तमान परिवेश में हमारी धरोहर हमारी संस्कृति इसकी जानकारी ये सिंद्धांत अपने बच्चों को बताना बहुत आवश्यक है।ये बच्चे देश का भविष्य हैं।और हर माता पिता से हमारी अपील है।इस सनातन संस्कारों से अपने बच्चों को जोडें और अपने इस कर्तव्य धर्म को निभायें..।**पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ मैं बाल गोकुलम पाठशाला के छात्रों के द्वारा बनाई गये कुछ पेन्टिंग बहुत प्रेरणा दे रही हैं।**निवेदन*
"बाल गोकुलम पाठशाला में आज ही अपने बच्चों को गूगल मीट के माध्यम से कक्षा ज्वाइन करवायें"।
धन्यवादलिंक के लिए सम्पर्क सूत्र
9425489324
9827783174
(वैदिक संस्थान)
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिवपुरी*

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें