दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल जून महीने में कर सकते हैं। मंत्रियों पर वर्क ओवरलोड को वजह बताया जा रहा है। 3 विभाग तक कुछ मंत्री देख रहे हैं ऐसे में विस्तार और विभाग फेरबदल की अटकल हैं। पीएम मोदी ने ग्रहमंत्री अमित शाह व जेपी नड्डा से मन्त्रणा की है जबकि अलग अलग मंत्रियों से कार्य प्रगति का व्योरा भी लेते रहे हैं।
इनके नाम विस्तार में आगे

वो खबर भी लिख देते एनएसयूआई ने भेट किए बेशरम के फूल और पत्ते
जवाब देंहटाएं