शिवपुरी। हेप्पी क्लब बैटमिंटन ने फतहपुर टॉकीज के सामने 18+ का वेक्सिनेशन केम्प करवाया। साथ ही शारदा साल्वेंट के पास जाकर अपना घर के प्रभुओं को वेक्सीन लगवाई। उक्त केम्प में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीश्वर का श्रीफल शॉल एवं पर्यावरण दिवस पर पेड़ भेंट करके सम्मान किया। प्रोमिनेंट क्लब ने पर्यावरण दिवस पर ग्राम रामखेड़ी में नीम पीपल एवं अन्य पेड़ लगाकर मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें