शिवपुरी। महाराज श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया जी के जन्मदिन के मौके पर नगर के युवा, उत्साही और कोरोना की जंग में श्रीमंत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़े
समाजसेवी रमन अग्रवाल ने श्रीमंत के जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि कोरोना में जो कुछ हुआ वह शायद ऒर ज्यादा वीभत्स होता अगर महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया हम सभी के साथ न होतीं। रमन अग्रवाल ने कहा कि हालात ज्यादा विकराल होते अगर श्रीमंत ने समय रहते जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था न जुटाई होतीं। उन्होंने ऑक्सीजन से लेकर रेमडिसिवर ऒर पलँग से लेकर दवाओं तक के इंतजाम कलक्टर अक्षय सिंह के साथ मिलकर पूरे किए। हम उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं और यही कामना करते हैं कि उनकी छत्रछाया सदैव हम सभी शिवपुरी वासियो पर बनी रहे।
दिनेश गर्ग ने भी दी बधाई
नगर के एक और व्यवसाई दिनेश गर्ग गुड्डे ने श्रीमंत के जन्मदिन पर बधाई दी है।दिनेश गर्ग ने कहा कि महाराज ने कोरोना की जंग में नगर के लोगों की ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की भी मदद कर उनके प्राणों की रक्षा की है। आज उनके जन्मदिन पर हम सभी आभारी हैं ओर बार बार श्रीमंत को बधाई देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें