श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील में एक बार फिर शर्मशार हुई मानवता, शव को कचरा ढोने वाले वाहन से लाया गया पीएम हाउस
एक बार फिर शर्मशार हुई मानवता
पुलिस ने मृतक के शव को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया और शव वाहन की बजाए नगर परिषद के कचरा ढ़ोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से पोस्टमार्टम हॉउस तक पहुंचाया गया
श्योपुर। विजयपुर में नदी पर नहाते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया और शव वाहन की बजाए नगर परिषद के कचरा ढ़ोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से मृतक के शव को पोस्टमार्टम हॉउस तक पहुंचाया गया. सिस्टम की इस शर्मनाक हरकत की अब आमजन भी जमकर निंदा कर रहे हैं.
नगर परिषद का कचरा ढोने वाला वाहनघटना विजयपुर नगर थाना क्षेत्र की कुंवारी नदी की है. बताया जा रहा है कि, विजयपुर की रणसिंह कॉलोनी निवासी करन सिंह गौर, मंगलवार की शाम करीब 4 बजे कुंवारी नदी पर नहाने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए. पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर तो निकलवा लिया लेकिन, शर्मनाक बात यह रही कि, शव वाहन या किसी निजी वाहन से उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाने की बजाए मौके पर मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने नगर परिषद के कचरा ढोने वाले वाहन से मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया गया. जिसे आप भी इन तस्वीरों में साफ तौर पर देख सकते हैं कि, किसी तरह से शव को कचरा ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखवाकर पीएम हॉउस तक पहुंचाया जा रहा है.
किसी ने नहीं दिया ध्यान
ट्रॉली में कचरा ढ़ोने वाले तसले भी रखे हैं, लेकिन, मौके पर मौजूद किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का ध्यान उस ओर नहीं गया. अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि, मृतकों के शवों को क्या इसी तरह से कचरा ढ़ोने वाले वाहनों से भिजवाकर मानवता को शर्मशार किया जाता रहेगा या फिर ऐसा काम करने बालों के खिलाफ कोई एक्शन लिया जाएगा. इस बारे में विजयपुर थाने के प्रभारी थाना प्रभारी संदीप यादव का कहना है कि, नदी में नहाते समय गहरे पानी में पहुंचने की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है. मर्ग कायम करके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें