शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने ढेड़ सैकड़ा से अधिक का काफिला बुडा़नपुर ग्राम प्रातःकाल पहुंचा
ढोल धमाका से हुआ ग्राम परिक्रमा
शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने देर रात कार्य करना पड़े तो करेंगे
बामौर कलां। (संतोष जैन खबरदार बामौर कलां की रिपोर्ट) कोविड वैक्सीन का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने शिवपुरी जिले के अंतिम व प्रारंभिक सीमा के ग्राम पंचायत बिशनपुरा के ग्राम बुडा़नपर में जिलाधीश के आदेशानुसार एस डी एम पिछोर राजन के नाड़ियां के निर्देशन में स्वास्थय,शिक्षा,राजस्व , महिला लाल विकास व पुलिस प्रशासन की टीम के ढेड़ सैकड़ा से अधिक अघिकारियों वह कर्मचारियों के काफिले ने प्रातःकाल पहुंच कर ग्राम परिक्रमा ढोल घमाका से घर घर दस्तक देकर विनम्रता आग्रह किया गया।ग्राम में काफी उत्साह का माहौल दिखा।जिस हेतु पांच दल बनाए । प्रत्येक दल में पांच पांच लोग सामिल थे।इस अवसर वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्रीय तहसीलदार,बी एम ओ अमित झास्या,बी आर सी मुकेश पटैरिया, महिला बाल विकास विभाग की सुपर वाइजर कुसुम सिंह की टीम,राजस्व अमला के सभी पटवारी तथा पुलिस थाना बामौर कलां।ग्राम की मतदाता ८९० है। जिसमें २५० को पूर्व में विभिन्न स्थानों पर लगाई जा चुकी है।शेष ६५० है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें