शिवपुरी। 5 जून “विश्व पर्यावरण दिवस” के मौके पर अनेकों लोगों ने जगह जगह पेड़ पौधे लगा कर पर्यावरण दिवस मनाया।ऐसा ही आज शिवपुरी कि समाज सेवी संस्था “वूमेंस शील्ड वेलफेयर फाउंडेशन “ द्वारा लोगों के बीच पर्यावरण को बचाने के लिए एक ऑनलाइन प्रोग्राम का आयोजन किया गया , जिसकी थीम “ selfie with ur plant“ रखी।इसमें लगभग 50 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया और पौधरोपण कर उस पौधे के साथ सेल्फी ले कर भेजी और लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक किया।
संस्था के सचिव मयंक खत्री ने बताया कि अभी कोरोना की दूसरी लहर आयी थी जिसमें संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की कमी आयी , उसे देखते हुए आज हमने हमारी संस्था की तरफ से एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें हमारा उद्देश्य सभी लोगों को वृक्षारोपण के लिए जागरुक करना है ।
इस कार्यक्रम में हमारे साथ बच्चे बड़े सभीलोगों ने सहयोग किया और पौधा लगा कर हमें सेल्फी भेजी।
मैं सभी से अपील करता हूँ कि आप सब भी अपने आस पास एक पौधा जरूर लगाएँ और उसकी सेवा करें।संस्था के अन्य सदस्य शिवाली गुप्ता, सौम्या गुप्ता, पूनम संधु, विशेषांक शर्मा ने भी इस कार्यक्रम का संचालन करने में अपनी पूर्ण भागीदारी की उन सबका कहना है की हमें अधिक से अधिक प्लैंटेशन करना चाहिए
जिससे कि हम कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकें साथ ही सभी लोगों के लिये प्राकृतिक वातावरण मिले क्यूकिं प्रकृति ईश्वर की देन है और इसकी रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है क्यूँकि “प्रकृति सुरक्षित , तो हम सुरक्षित “

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें