शिवपुरी। जिले में टीकाकरण जारी है। लोगों को प्रेरित करने प्रमुख लोग टीके लगवा रहे हैं। यह अभियान जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एचपी वर्मा, सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पांडे के मार्गदर्शन में शिवपुरी विकास खंड के 10 ग्रामीण क्षेत्र की शासकीय शालाओ में चलाया गया। जिसमें बांसखेड़ी, चिटोरा, नोहरी कला, गोपालपुर सेवड़ा, भानगढ़, टोंगरा, तानपुर, सुरवाया, बुड़ीबरोद में टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण नागरिकों एवं बच्चों के पालकों द्वारा 1050 लक्ष्य के विरुद्ध 1081का सफल टीकाकरण किया गया।
इसी बीच तानपुर सरपंच गणेशी रावत ने टीका लगवाया तो भानगढ़ में एक दिव्यांग को प्रेरित कर टीका लगवाया।
इन कैंपों के सफल आयोजन के दृष्टिगत बीआरसीसी परिवार की ओर से कलक्टर अक्षय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती शिवांगी अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, जिला टीकाकरण अधिकारी संजय ऋषिश्वर, स्वास्थ्य विभाग के उन सभी कर्मचारी एवं सभी जनशिक्षक साथियों के साथ समस्त शिक्षकों का
बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके द्वारा इस कैंप के आयोजन में महती भूमिका निभाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें