ग्वालियर। अपनी स्टाइल के लिये चर्चित मंत्री प्रद्युम्न तोमर आज फिर चर्चा में हैं। मोतीझील बिजली कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के पहले सामने की डीपी पर घोसला, झड़ी देखी तो काफिला रोका। ग्लब्ज मंगवाए और नसेनी लगाकर खुद चढ़ गए। उन्होंने घोसला हटाया, झाड़ी हटाई फिर नीचे उतरकर बोले क्या खूब किया मेंटिनेंस अब कार्रवाई के लिये तैयार रहो। यह मामला सुर्खी बना लेकिन मंत्री जी बिना हेलमेट खम्बे पर चढ़ना ठीक बात नहीं वह भी इसलिए कि आप रोज तो नसेनी चढ़ते नहीं कोई हादसा हो जाता तो। खैर।

Welldone. Shame the connected department. I proud of the minister.You are the real hero of the area.
जवाब देंहटाएं