Responsive Ad Slot

Latest

latest

दूसरे दिन ही 'बाजार' की 'लेफ्ट' 'राइट' 'परेड बिगड़ी'

बुधवार, 2 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना अभी गया नहीं है। हम घरों में थे वह सड़कों पर अकेला घूमता रहा। अब हम घरो से निकलने लगे खतरा बढ़ गया है। यह जानकार कह रहे हैं। इधर नगर के बाजार खोलने के अगले ही दिन पुराने तरीको पर दुकानदार लौट आये। मनमर्जी से दुकानें खोल ली। लेफ्ट राइट का फार्मूला दम तोड़ गया। सदर बाजार, एबी रोड पर कल खुली दुकान आज भी खुली रही। यानि लेफ्ट राइट परेड बिगड़ गई।
सीमा गारमेंट, मिलन आदि दुकान खुली रहीं। 
भूल गए क्या? घर बैठे रहे 2 महीने
उन दुकानदारों के लिये यह तल्ख बात लिखनी पढ़ रही है जिन्होंने बाजार के नियम को तोड़ा। यह भूल गए कि 2 महीने बिना बिजनिस इन्हीं हरकतों के चलते कोरोना बढाने से हम घरों में बन्द रहे। न मास्क, न दूरी ओर दम से कोरोना ने तांडव किया। अब भी समय है सुधर जाओ। संमझ लो सरकार, प्रशासन उठाकर लॉक कर देता है। सबकुछ बन्द हो जाता है। इसलिये न भीड़ करिये न नियम विरुद्ध दुकान खोलिए। 
घर से जाइये 1 व्यक्ति
कोई जरूरी काम हो तब ही बाजार निकलिये। वह भी 1 सदस्य न कि फैमली के साथ। कोरोना अभी गया नहीं है। बाजार में भीड़ न बढ़ाइए।
अधिकारी हुए लॉक
बाजार अनलॉक हुआ इधर लग रहा है कि जो अधिकारी 2 महीने से हमारी सुरक्षा में बाजार में थे वे थककर घरों में लोक हो गए हैं। आज मंत्री का दौरा रद्द हुआ तो कलक्टर अक्षय, एसपी राजेश तो नजर आते रहे लेकिन बाजार के जिमेदारो ने आमद दर्ज नहीं कराई। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129