बैराड़। (नासिर खान की रिपोर्ट) मौसम बारिश का हुआ और नाग नागिन बिलो से बाहर निकल आये ओर प्रेमालाप करते नजर आए। देखकर ऐसा लगा जैसे नागिन फ़िल्म के गीत पर नृत्य कर रहे हों। तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना, चाहे तेरे पीछे जग नहीं छोड़ना। दरअसल शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के गोंदली पुरा से निकली पार्वती नदी के किनारे बीती शाम अनोखा नजारा देखने को मिला जो लोगों के मन को भा गया। गोंदलीपुरा गाँव के राजेश कुशवाह ने दो सांप के डांस का वीडियो बनाया है। योगेश मुदगल के अनुसार ये सांप की प्रजाति बरसात के मौसम में बाहर निकलती है ये लघुरिया सांप है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें