शिवपुरी। शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर की फेसबुक आईडी किसी ने हैक कर ली और फर्जी बना ली है। हैकर तोमर के मित्रों को संन्देश भेजकर दोस्ती करने के साथ पैसों की मांग कर रहा है। इसी तरह का संदेश जब तोमर के एक मित्र को मिला और उन्होंने फोन कर पूछा कि किंतने पैसे चाहिये तब तोमर चोंके क्योंकि हैकर ने तबियत खराब होने का हवाला भी संन्देश में दिया था। इस पर तोमर ने सारी बात क्लियर की लेकिन समझ गए कि फेसबुक किसी के कब्जे में जा चुकी है। अब तोमर ने अपील की है कि मेरी फेसबुक आईडी फर्जी बना की है। किसी भी प्रकार की रिक्वेस्ट आने पर या पैसे मांगने पर उसे एक्सेप्ट ना करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें