बम्होरी बीका। बम से छेड़खानी कर रहा नरेंद्र कोरी पिता वंशीधर कोरी, उम्र 52 वर्ष, निवासी बम्होरी बीका घायल हो गया।
मिलिट्री सेना के अभ्यास बम से छेड़खानी करते हुए वह झुलस गया, इससे उसका दाहिना पैर टूट गया। मौके पर पहुंची मोतीनगर थाना लोकेशन 108 एम्बुलेंस MP02AV6380 स्टाफ ई. एम. टी. कमल किशोर अहिरवार पायलट बदन सिंह अहिरवार ने प्राथमिक उपचार करते हुए घायल को जिला अस्पताल सागर में भर्ती कराया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें