शिवपुरी। दिव्यांग हितार्थ संचालित मंगलम संस्था ने कोरोना में भोजन उपलब्ध कराने से लेकर अनेक कार्य किये हैं। अब भी सेवा निरन्तर जारी है।
इस क्रम में मंगलम ऐसे मरीजों तक दवाएं पहुंचाने का काम कर रही है जो कोरोना को परास्त तो कर चुके लेकिन ठीक होने के बाद कोरोना फिर कोई गड़बड़ न कर दे इसके लिये 33 मरीजों को मल्टी विटामिन किट प्रदान की जा रही है। यह जानकारी मंगलम सचिव राजेंन्द मजेजी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें