शिवपुरी। शिवपुरी झाँसी फोरलेन पर एक कार कई गुलाटे खा गई। टायर फटने के बाद सड़क छोड़ कार एक पेड़ के करीब जाकर रुकी। इसी कार से कुछ दूरी पर चल रहे कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलोदा जो वेक्सीनेशन केम्प में गए थे उन्होंने अपनी कार रोकी फिर घायलों की मदद में जुट गए। उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्तियों ने बताया कि वे मेरठ से शोलापुर महारास्ट्र के लिये निकले हैं। घटनास्थल से कुछ पहले उनकी कार पँचर हुई तो जुड़वाकर निकले ही थे कि आगे टायर फटने से इको कार पलट गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें