शिवपुरी। लगता है चोरों को भी भीषण गर्मी सता रही है। आज कोतवाली से 200 मीटर दूरी पर स्थित पाराशर स्पोर्ट्स की दुकान पर छत से एसी चोरी चला गया। दुकान संचालक पंकज पाराशर को गर्मी लगी तो एसी चालू किया। देर तक गर्म हवा आई तो छत पर देखने गए। यहां देखा तो यूनिट के अंदर से कम्प्रेशर सहित सभी सामान चोरी जा चुका था। वे कोतवाली गए और रपट लिखवाई।
जिला अस्पताल के भी एसी चोरी
बीते दिनों कोरोना के चलते जिला अस्पताल के एसी बन्द थे। नतीजे में 20 एसी की यूनिट छत से चुरा ली गईं। सिविल सर्जन ने पुलिस में रपट लिखवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें