भिंड। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को खबर मिली थी कि मेहगांव भिंड में बिजली गुल हो रही है सो मंत्री कल रात 11 बजे अचानक भिंड जा पहुंचे। मैदानी परीक्षण करने जब नगर के सुभाषपुरा इलाके में गए तो लोगो ने बिजली विभाग की छापामार टीम समझकर कटीयाँ खींचना शुरू कर दी। मंत्री ने कुछ लोगों से पूछा कि बिजली आ रही या नहीं तो लोगों ने बिल से लेकर बिजली की कहानी सुना डाली। आनन फानन में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें