साइंस कॉलेज में स्वर्गीय श्रीमती सुनंदा फड़नीष, स्वर्गीय श्रीमती बीनू शर्मा,तो इंदिरा कॉलोनी में स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जैन और स्वर्गीय राजेश खटीक को रहा समर्पित
शिवपुरी। शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया जी की प्रेरणा से तीन दिवसीय वेक्सीनेशन शिविर स्थानीय साइंस कॉलेज व वेक्सीनेशन के तीसरे यानी अंतिम दिन साइंस कॉलेज के साथ इंदिरा कॉलोनी में भी शिविर का आयोजन किया गया।
साइंस कॉलेज में शिविर स्वर्गीय श्रीमती सुनंदा फड़नीष, और स्वर्गीय श्रीमती बीनू शर्मा जी को समर्पित रहा तो इंदिरा कॉलोनी में वेक्सीनेशन शिविर स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जैन और स्वर्गीय श्री राजेश खटीक जी को समर्पित रहा।
घर घर जाकर परिमल समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने लोगो को वेक्सीनेशन के फायदे और कोरोना बीमारी को समाप्त करने का एकमात्र उपाय बताया,जिसके परिणाम ये रहे कि दोनों जगह मिलाकर 1320 लोगो को वैक्सीन लग गयी।
आगे भी इसी तरह कोरोना को समाप्त करने के प्रयासों में अपनी सहभागिता करते हुए उक्त शिविर आयोजित रहेगा।
उक्त वेक्सीनेशन शिविर में स्वास्थ्य विभाग के शिवराज सिंह राजपूत और वर्षा शर्मा की भी भूमिका महत्वपूर्ण रही।
तीसरे दिन इंदिरा कॉलोनी में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद जी भारती,श्री अशोक जी खंडेलवाल ,वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक जी अग्रवाल व श्री रामचरण जी बाथम ने शिविर का शुभारम्भ चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस शिविर में आशुतोष शर्मा,दीपेश फड़नीष,हिमांशु शर्मा,गोविंद बाथम,रानू रघुवंशी, रोहित जैन बिट्टू भैया,अमन बिरथरे,अमन मिश्रा,आशीष खटीक,अरमान घावरी,अंकित सिंह राजपूत,परमाल यादव, जयेश फड़नीष,उबेर आदिल,इकबाल खान,राहुल बाथम, करन भटनागर,आकाश खटीक,राजीव सक्सेना,किशन कुशवाह,प्रधुम्न खटीक,आकाश घावरी,आदि लोगो ने भरपूर मेहनत की जिसके परिणामस्वरूप शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें