शिवपुरी। ग्राम जामखो की एक भूमि का सीमांकन हुआ जिसमें सरकारी भूमि नाप देने का आरोप पटवारी पर लगाया जा रहा है। आज एसडीएम को ग्राम निवासी चिरौंजी उर्फ पप्पू धाकड़ ने शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें लिखा कि उसकी भूमि से लगी हुई चंद्रकांता गुप्ता की भूमि का सीमांकन करने मौके पर पटवारी गया था। जिसने बटाईदार से मिलकर सरकारी भूमि का हिस्सा ले देकर सीमांकन में जोड़ दिया है। जिसकी जांच दीगर पटवारी से मौके पर करवाई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें