शिवपुरी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल आयोजित हुई ,प्रदेश के भाजपा संगठन की दृष्टि से 57 जिले हैं।सभी 57 जिलों में यह बैठक आयोजित हुई जिलों में निवासरत प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य इसमें जिला मुख्यालय पर बैठक में उपस्थित रहे। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिले के निवासी सभी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित हुए।
प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में केंद्र से राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, श्री थावर चंद्र गहलोत जी , श्री पहलाद पटेल जी , श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ,श्री धर्मेंद्र प्रधान जी ,प्रदेश कार्यालय भोपाल से श्री विष्णु दत्त शर्मा जी, श्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ,राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री प्रकाश जी, केंद्रीय राज्यमंत्री
फग्गन सिंह कुलस्ते जी ,प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जी, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी, सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी एवं प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे। प्रदेश कार्यसमिति को श्री जगत प्रसाद नड्डा जी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिव प्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी, समापन उद्बोधन श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर रावत जी द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें