ग्वालियर। केंद्र सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीते रोज प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी डॉ, केशव पांडेय के ग्रह निवास पर पहुंच कर डॉ पांडेय की धर्मपत्नी श्रीमती प्रवीना पांडेय के निधन पर शोक व्यक्त किया ज्ञातव्य हो कि डॉ पांडेय की सहधर्मिणी का निधन गत माह में हो गया था। डॉ पांडेय के परिजनों के साथ ही उदभव संस्था के सचिव दीपक तोमर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राकेश जादौन अशोक जैन अशोक जादौन डॉ दिव्यार्थ द्विवेदी ब्रम्हकेस्वर के सह सम्पादक जितेंद्र डंगरोलिया हरिओम गौतम राजेन्द्र मुदगल सचिन पांडेय आदि इस अवसर पर उपसिथत थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें