शिवपुरी। राज्य शिक्षक संघ जिला शिवपुरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश महोदय को अध्यापकों की समस्याओं को लेकर सौंपा।
राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री स्नेह सिंह रघुवंशी ने बताया की अध्यापक शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री ब्रजविहारी लाल श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें निम्न समस्याऐ प्रमुख रूप से रखी गई । जो इस प्रकार है :-
1- कोविड-19 के दौरान निधन हुए शिक्षकों के आश्रितों को ₹ 5 लाख रू. भुगतान किया जाए ।
2- मृत शिक्षकों के परिवार के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति दी जावे ।
3- बीमा राशि एवं एनपीएस राशि का भुगतान भी शीघ्र किया जाए ।
4- कोविड -19 के दौरान मृत अध्यापकों के आश्रितों को मीसा बंदियों की तरह ₹25000 रू मासिक पेंशन के रूप में भुगतान किया जाए ।
5- कोविड-19 के दौरान शिक्षक संवर्ग के रोके गये मँहगाई भत्ते एवं वेतन वृद्धि बहाल की जावें । आदि प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं शासन से निम्न बिन्दुओं पर शीघ्र निराकरण कर निर्देश जारी करने की मांग की गई । मांग करने बालो में प्रमुख रूप से स्नेह सिंह रघुवंशी , रामेश्वर गुप्ता, यादवेन्द्र चौधरी ,रामकृष्ण रघुवंशी, पुनीत चौहान ,मनमोहन जाटव ,प्रदीप अवस्थी ,शरद निगम,पंकज पांडे,अविनाश शर्मा, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, राजू जाट,अतुल श्रीवास्तव आदि।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें