शिवपुरी। जिला स्वास्थ्य समिति शिवपुरी के सहयोग से नाहरसिंह सेल्स कारपोरेशन राजेश्वरी रोड पर स्वर्गीय दीपेश जैन की प्रथम पुण्यतिथि पर 18-44 वैक्सीन कैंप का आयोजन नरेंद्र जैन मामा रीतेश जैन लवलेश जैन (चीनू ) द्वारा आज 3 जून 2021 आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250 वैक्सीन लगाई गई एवं प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा वैक्सीन के समापन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम वरिष्ठ (पत्रकार) आलोक इंदौरिया वरिष्ठ समाजसेवी समीर गांधी जी मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर जैन, हरवीर रघुवंशी जी ,पवन जैन पी.एस. होटल, विजय शर्मा, संजय सांखला , मिलन के राष्ट्रीय चेयरमैन मुकेश जैन पत्रकार आकाश शर्मा प्रभात, राजेन्द्र गुप्ता, संजीव जैन महासचिव वात्सल्य समूह, नरेन्द्र जैन, राम कोठरी, रवीन्द्र शर्मा उपस्थित थे भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम वरिष्ठ समाजसेवी आलोक इंदोरिया, समीर गांधी द्वारा वैक्सीन कैंप में सहयोग कर रहे हैं ए एन एम निरंजना खत्री और सीएचओ सुरेश यादव का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया वैक्सीन कैंप में पधारे अतिथियो का रीतेश जैन लवलेश जैन (चीनू), राकेश गुप्ता, मुकेश जैन पत्रकार, संजीव जैन नरेंद्र अग्रवाल एलआईसी द्वारा शाल श्रीफल के द्वारा सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें