शिवपुरी। साम्प्रदायिक सदभाव और एकता की इस देश में वैसे तो कई मिसालें हैं लेकिन शिवपुरी जिले की बात अनूठी है। यहां सभी धर्मों के त्योहार मिलजुलकर मनाए जाते हैं। ईद, दिवाली, बड़ा दिन, गुरुनानक जयंती से लेकर हर धर्म का एक ही रंग यहां देखने को मिलता है। फिलहाल जो उदाहरण यहां पेश है उसमें बाइक पर सवार दो धर्मो के गुरु एक साथ जाते दिखाई दे रहे हैं। कैमरे के माहिर विक्रम सोलखिया की नजर ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। करीब 1 साल से ज्यादा हुआ जबसे वलीउद्दीन सिद्दकी शहरकाजी और मंशापूर्ण के पुजारी अरुण शर्मा दोनों की जुगलबंदी मिसाल बनी हुई है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक से लेकर महत्वपूर्ण निर्णय यह दोनों मित्र मिलकर लेते हैं। इन दोनों दोस्तों को दिल से सलाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें