शिवपुरी। कोरोना से बन्द जिला अस्पताल की ओपीडी बुधवार 9 जून से खुलने जा रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ हर तरह का इलाज, परामर्श जिला अस्पताल में कल से मिल सकेगा। सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर की देखरेख में ओपीडी शुरू हो रही है। कुछ दिन बाद की डेट देकर ऑपरेशन होंगे। गम्भीर ऑपरेशन कोविड नियम पॉलन के साथ करने के निर्देश हैं। साथ ही नवीन ओपीडी कक्ष 1, 2 मेडिसिन विभाग, कक्ष 3 सर्जरी विभाग, 4 शिशु विभाग, 5 मानसिक रोग, ट्रॉमा के 29 नम्बर कक्ष में अस्थि रोग विभाग जबकि अन्य रोग उपचार पूर्व आवंटित कक्ष में होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें