Responsive Ad Slot

Latest

latest

ये है 'कपिल', 'कोरोना का ख़ौफ़ भूलकर' 'मरीज' और 'अमेरिकन डॉक्टर' के बीच बना 'संपर्क सेतु'

मंगलवार, 1 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अपनी माटी अपना देश यानि हमारी धरा से योग्यता के बलबूते अमेरिका जा बसे हिंदुस्तानी डॉक्टर इन दिनों भारतीय मरीजों को कोरोना से बचाव के ऑनलाईन उपचार टिप्स दे रहे हैं। इन डॉक्टर और मरीजों के बीच हाथ में मोबाइल लिये पीपीई किट में युवा कपिल संवाद सेतु बने हुए हैं। जिला अस्पताल के मरीजों से वे हर दिन डॉक्टरों की बात कराते हैं। देर तक फर्ज निभाते योद्धा कपिल पसीने से पीपीई किट में नहा जाते हैं पर अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। सलाम दिल से कपिल। 
ऐसे कराते हैं संपर्क मरीज और डॉक्टर का
हमने कपिल से पूछा कि किस तरह आप ड्यूटी देते हो। क्या समय है तो कपिल ने बताया कि 'मैं रोज सुबह 7:30 बजे से और 10 बजे तक अमेरिका के डॉक्टरों से वीडियो कॉलिंग द्वारा कोरोना मरीजों की बात कराता हूं और जो भी समस्याएं मरीज बताते हैं। वह यूएएस के डॉक्टरों को बताता हूं जो यूएस में बैठे हुए डॉक्टर सुनते हैं और जो भी फीडबैक देना होता है वह उनको बताते हैं और उनकी सलाह मानकर कुछ लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं और काफी लोगों में बदलाव भी आ रहा है। आईसीयू वार्ड और आइसोलेशन वार्ड इन दोनों वार्ड में रोज अलग-अलग व्यक्तियों से बात करवाता हूं। जिसमें नर्स और वार्ड बॉय बहुत सहयोग भी कर रहे हैं।
एक मरीज के साथ हुआ ऐसा
कपिल ने बताया की उसे मरीजों की मदद करते अच्छा लगता है। उसने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती एक मैडम ने आज बहुत बड़ी गलती कर दी अगर मैं समय पर नहीं जाता तो शायद कुछ गलत हो जाता। डॉक्टर ने उनसे बोला था कि ऑक्सीजन हटाकर देखो कितना लेवल जाता है, डॉक्टर का कहना होता है कि 90 से 85 तक ही ऑक्सीजन हटाना है। उन मैडम ने ऑक्सीजन हटाया और ऑक्सीजन लेवल 71 तक डॉउन चला गया तभी मैं आया और उसी टाइम यूएस के डॉक्टर लाइन पर थे उन्होंने हाल ही इनको ऑक्सीजन लगाने के लिए बोला। उसे इस काम मे काफी अच्छा लग रहा है। बता दें कि कपिल पहले बीएसएनएल में सेवारत था और मॉडम का माहिर होने से नगर के सारे मॉडम इसी पर डिपेंड थे। जब बीएसएनएल की हालत बिगड़ी तो हजारों एप्लाई की तरह कपिल भी अब आजीविका के लिये अलग तरीके अख्तियार कर रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129