कोरोना कॉल का बिजली बिल माफ करने की मांग को लेकर बिजली मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
कैलारस। कोरोना काल के दौरान बिजली बिलो का संकट लगातार बरकरार है। एवरेज बिल दिए जा रहे हैं। बिजली की अघोषित कटौती जारी है। जनता बदहाल एवं परेशान है। कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। इन समस्याओं को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतागण अशोक तिवारी, गयराम सिंह धाकड़, ओमप्रकाश श्रीवास तथा बहुजन मुक्ति मोर्चा के डॉक्टर हरिसिंह शाक्य के नेतृत्व में बिजली मंत्री के नाम ज्ञापन बिजली कंपनी के जे ई श्री रघुवंशी को ज्ञापन दिया गया।
नेता गणों ने बताया कि इस समय कोरोना काल में जनता की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। ऐसे में बिजली के बिल माफ किए जाए तथा जनता को दिए जा रहे एवरेज बिल बंद किए जाए । साथ ही अघोषित कटौती बंद की जाए । हम सरकार से उपरोक्त अनुसार मांगे पूरी करने का आग्रह करते हैं। अगर कार्यवाही नहीं की गई तो आगामी दिनों में जनता आंदोलन करेगी। इस ज्ञापन की कार्यवाही में सर्वश्री बाबूलाल शाक्य, पातीराम शाक्य, कन्हैया लाल धाकड़, पूर्व पार्षद इब्राहिम शाह, अंकित श्रीवास, फेरन जाटव, सूरज शाक्य ,मदन लाल रजक आदि शामिल हुए। यह जानकारी गयाराम सिंह धाकड़ माकपा कैलारस मुरैना ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें